top of page

15 वर्षों से सूखी पड़ी नहरें, किसान बेहाल — जिला पंचायत सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 24
  • 2 min read


ree

संतकबीरनगर, 24 जुलाई 2025:वार्ड संख्या-18 से जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने आज जिलाधिकारी संतकबीरनगर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपते हुए सरयू नहर खंड खलीलाबाद द्वारा निर्मित नकहा माइनर और कोनी-हरिहरपुर माइनर में पिछले कई वर्षों से पानी न आने की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की।

मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने अपने ज्ञापन में बताया कि नकहा माइनर, जिसकी लंबाई लगभग 7 किमी है, ग्राम सिरमोहनी, एकमा, नैनैडिहा, मंझरिया गंगा, सियरासाथा और निखरकपार होते हुए ग्राम नकहा तक जाती है। इस माइनर का निर्माण 15 वर्ष पूर्व हुआ था, जिसके लिए किसानों की ज़मीन भी अधिग्रहित की गई थी। लेकिन आज तक एक बूंद पानी इस नहर में नहीं आया।

इसी प्रकार, कोनी से हरिहरपुर तक बनी लगभग 9 किमी लंबी दूसरी माइनर में भी हालात और भी चिंताजनक हैं। ग्राम खरवनिया कला, महादेवा, बडैपुरवा और मेहनिया के किसानों ने बताया कि नहर निर्माण के बाद से लेकर आज तक कभी भी उसमें पानी नहीं पहुंचा। नतीजतन, हर साल किसानों की फसलें सूख जाती हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

चौरसिया ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि हर वर्ष "नहर सफाई" के नाम पर सरकारी धन का भारी मात्रा में दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि धरातल पर कोई प्रभाव नहीं दिखता।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि:

  • नकहा और कोनी-हरिहरपुर माइनर में हर हाल में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए जाएं।

  • सरकारी धन की बंदरबांट की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

  • अधिशासी अभियंता, सरयू नहर खण्ड खलीलाबाद को इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाए।

किसानों की इस गंभीर समस्या को उठाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके और वर्षों से उपेक्षित नहर प्रणाली को फिर से सक्रिय किया जा सके।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page