top of page

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर संत कबीर नगर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का समापन,

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 8
  • 2 min read


ree

जिले के गांधी मास्टर राम सुरेश चौरसिया समेत 14 हस्तियो को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर किया गया सम्मानित


संत कबीर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सभागार में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित साक्षरता सप्ताह (1 से 8 सितम्बर) का भव्य समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अध्यापकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। विशेष आकर्षण रहे जिले के गांधी कहे जाने वाले मास्टर राम सुरेश चौरसिया, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मझगवां गांव के रहने वाले मास्टर चौरसिया लंबे समय से गरीब और असहाय बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं। वे बच्चों को नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय और सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए निशुल्क ट्यूशन व मार्गदर्शन उपलब्ध कराते हैं।


सम्मान ग्रहण करते हुए मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने कहा –"सरकार से मिला प्रशस्ति पत्र और मेडल गर्व का विषय है, लेकिन हमारे लिए असली सम्मान तब है जब गरीब और असहाय बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योति जलती है।"


इसके अलावा शिक्षा की अलख जगाने वाले कुल 14 विभूतियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इनमें दिव्यांग शिक्षक मास्टर गोरखनाथ चौरसिया भी शामिल रहे। आर्थिक तंगी और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद गोरखनाथ चौरसिया ने अपने क्षेत्र के सैकड़ों गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर समाज में मिसाल कायम की है।


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दोनों शिक्षकों सहित सभी सम्मानित हस्तियों के कार्यों की सराहना की और उन्हें जिले के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page