top of page

अमर उजाला के ‘नारी प्रथमा सम्मान 2025’ कार्यक्रम में सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय को मिला सम्मान

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 21
  • 1 min read

ree

#संतकबीरनगर। जनपद में अमर उजाला द्वारा आयोजित 'नारी प्रथमा सम्मान 2025' का आयोजन एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी अवसर बनकर सामने आया। इस भव्य समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई, जब बस्ती रेंज के डीआईजी संजीव त्यागी के करकमलों से सूर्या ग्रुप की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. उदय चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि, "यह आयोजन नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और समाज को प्रेरणा देगा।" उन्होंने अमर उजाला के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, सामाजिक कार्य और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। जब इन प्रेरणादायी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए, तो उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक ने उनकी मेहनत और जज्बे की कहानी खुद बयां की।

इस अवसर पर मौजूद सभी महिलाओं ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अमर उजाला के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।

डीआईजी संजीव त्यागी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति और सहयोग ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और स्मरणीय बना दिया।

यह आयोजन नारी शक्ति के उत्थान और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत प्रयास साबित हुआ।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page