top of page

उच्च शिक्षा के लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन का बड़ा अभियान

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 7
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर। खलीलाबाद स्थित एक निजी मैरिज हाल में मदर टेरेसा फाउंडेशन के बैनर तले उच्च शिक्षा मुफ्त शिक्षा अभियान को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दानिश अंसारी के नेतृत्व में हुआ।


इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक, पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरशद खान ने कहा कि अब बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई भी बच्चा अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला लेना चाहे, तो उसकी पूरी पढ़ाई का खर्च संस्था उठाएगी। यह सुविधा जाति, धर्म और वर्ग से परे सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी।

ree

कार्यक्रम में डॉ. नासिर ख़ान (शिक्षाविद् एवं समाजसेवी), मुस्तकीम बेसर (चेयरमैन, एस.एस.जी. ग्रुप), पूजा गौतम (उपाध्यक्ष, एस.एस.जी. ग्रुप) सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है और इससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।


कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने फाउंडेशन की इस पहल को गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।


इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में –


डॉ. जे.पी. सिंह, राम यादव, यूसुफ कमाल, विश्व यादव, जुल्फिकार अहमद, अंकिता निगम, सुबोध यादव, प्रिया पाठक, के.डी. यादव, अरविंद वर्मा, नसीम अंसारी, अख़लाक़ अहमद, इशाक़ अंसारी, मो. अहमद, असद महताब आदि शामिल रहे।


यह अभियान समाज के हर उस विद्यार्थी के लिए संबल बनेगा, जो आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने को विवश हो जाते हैं। शिक्षा ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र और समाज की प्रगति की कुंजी है, और मदर टेरेसा फाउंडेशन की यह पहल शिक्षा के अधिकार को मजबूत करती है।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page