top of page

उमिला ग्राम प्रधान पुत्र पर जानलेवा हमला या फिर राजनीतिक साजिश? पुलिस ने शुरू की जांच

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 29
  • 2 min read

ree

दूसरे पक्ष ने प्रधान पुत्र पर ही मारपीट का षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप, थाना कोतवाली में दिया पत्र



#संतकबीरनगर खलीलाबाद उमिला गांव के ग्राम प्रधान पुत्र मारुति नंदन पाठक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने कोतवाली खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित प्रधान पुत्र का आरोप है कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे जब वह अपने शोरूम से घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते उन पर हमला कर दिया। रास्ते में रोककर हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की। एक हमलावर के हाथ में कट्टा देखकर उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हुआ। आनन-फानन में उन्होंने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। इस दौरान हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर भी वार किया, जिससे शीशा टूट गया। किसी तरह बचते-बचाते वह कोतवाली पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।




ree

वहीं दूसरी ओर, आरोपी बनाए गए आदर्श राय के भाई अमन राय ने एक ऑडियो का हवाला देते हुए थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने भाई के साथ कांटे चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी प्रधान पुत्र मारुति नंदन पाठक और उनके साथी रास्ते में रोककर हाकी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। अमन राय का कहना है कि किसी तरह बचकर वे लोग वहां से निकले, नहीं तो गंभीर घटना घट सकती थी।  अमन राय ने कहा कि जो ऑडियो उनके पास है वो इस राज से पर्दा उठा देगा कि असल दोशी कौन है।



वही इस मामले पर थाना प्रभारी पंकज पांडे ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप की जांच की जा रही है। सत्यता के आधार पर ही विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page