top of page

गोड़ही गांव में सोशल ऑडिट संपन्न, मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की गहनता से की गई जांच।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 31
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर | खलीलाबाद | 30 जुलाई 2025


संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गोड़ही में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की सोशल ऑडिट प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह ऑडिट पारदर्शिता, सहभागिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर आधारित रही, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।


सरकार द्वारा गठित सोशल ऑडिट टीम का उद्देश्य मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन और गुणवत्ता की जांच करना था। इस क्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान टीम ने पहले दो दिनों तक कार्यस्थलों का निरीक्षण किया, और तीसरे दिन जन सुनवाई के माध्यम से गांववासियों से फीडबैक प्राप्त किया।


इस सोशल ऑडिट में बीआरपी संत देव शुक्ला के नेतृत्व में चार वीआरपी (ग्राम स्तरीय संसाधन व्यक्ति) टीम के सदस्य शामिल रहे। टीम ने गांव में कराए गए कार्यों का बारीकी से अवलोकन कर उसका रिकॉर्ड तैयार किया। ग्रामीणों को कार्यों की सूची दिखाई गई और उनसे पूछा गया कि क्या यह कार्य वास्तव में धरातल पर किए गए हैं या नहीं।


सोशल ऑडिट के दौरान बीआरपी संत देव शुक्ला ने जानकारी दी कि गोड़ही गांव में किए गए मनरेगा कार्यों के सत्यापन में कुछ विसंगतियां भी सामने आई हैं। इन विसंगतियों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को प्रेषित की जाएगी। यदि जांच में दोष सिद्ध होते हैं, तो संबंधित ग्राम प्रधान या जिम्मेदार व्यक्तियों से वित्तीय रिकवरी की कार्रवाई भी संभव है।


ऑडिट प्रक्रिया के दौरान गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिन्होंने खुलकर अपनी राय रखी और कार्यों के बारे में अपनी संतुष्टि अथवा असंतोष प्रकट किया। इस प्रकार, यह सोशल ऑडिट सिर्फ सरकारी कार्यों की जांच नहीं, बल्कि ग्रामीण समुदाय की भागीदारी और निगरानी की मिसाल भी बनी।


मुख्य बिंदु:


• गोड़ही गांव में तीन दिवसीय सोशल ऑडिट कार्यक्रम सम्पन्न


• मनरेगा के तहत हुए कुल कार्यों का स्थलीय सत्यापन


• ग्रामीणों से फीडबैक लेकर तैयार की गई रिपोर्ट


• कुछ कार्यों में अनियमितताओं की आशंका, रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी


• दोष पाए जाने पर वित्तीय व प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page