top of page

ग्राम मानपुर में बड़ी चोरी, लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हुए चोर

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 17
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर/बखिरा। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर, पोस्ट-नंदौर में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पार कर दिए।

जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर निवासी उमेश कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व. विजय नाथ त्रिपाठी के घर पर 16 अगस्त की रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर सामान को छिन्न-भिन्न कर दिया तथा उसमें रखे लगभग 6–7 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 60 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

वारदात के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था। सुबह जब परिजनों ने अलमारी टूटी हुई देखी और सामान बिखरा पाया तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page