top of page

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 16
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर। नगर पंचायत बेलहर कलां स्थित ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैलता जा रहा है। इस संदर्भ में वार्ड नंबर 5 के निवासी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कुमार राय ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत बेलहर कलां के अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि, खाता संख्या 1141/0.5230 हे०, 2423/0.634 हे० एवं 1332ख/0.044 हे० को वर्ष 1982 में चकबंदी अधिकारी बांसी द्वारा ग्राम समाज की घोषित किया गया था। इस भूमि पर 1991-92 में धारा 52 के अंतर्गत प्रकाशन भी हो चुका है। बावजूद इसके, कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस भूमि पर जबरन कब्जा कर हर वर्ष खेती की जा रही है।


अनिल कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2024 में तत्कालीन उपजिलाधिकारी मेंहदावल द्वारा उक्त भूमि पर बोर्ड भी लगाया गया था, जिसमें स्पष्ट लिखा गया था कि यह भूमि ग्राम सभा की है, और इस पर कोई अतिक्रमण नहीं किया जा सकता। लेकिन कथित अतिक्रमणकारियों ने सभी बोर्ड उखाड़कर फेंक दिए और इस वर्ष फिर से गेहूं की फसल लगा दी।


इस प्रकरण को लेकर दिनांक 26 मार्च 2025 को विश्वजीत राय द्वारा उपजिलाधिकारी मेंहदावल को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर जांच के आदेश हुए, लेकिन तहसील स्तर पर की गई कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई। लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार, इन भूमि खण्डों पर बंन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी व उपसंचालक चकबंदी के न्यायालय में मामला विचाराधीन है, लेकिन इस आधार पर कब्जे को वैध नहीं ठहराया जा सकता।


अनिल राय ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस भूमि से अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए और इसे नगर पंचायत की संपत्ति के रूप में सुरक्षित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिले में ग्राम समाज की अन्य भूमि की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कई भू-माफियाओं का पर्दाफाश हो सकता है।


पूर्व जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्राम सभा की भूमि की अपूरणीय क्षति होती रहेगी।


- सिटी समाचार डिजिटल, संतकबीरनगर


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page