top of page

ग्रीष्मावकाश के बाद फिर चहका सूर्या स्कूल का कैंपस, 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 24
  • 1 min read

ree

डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्रों को ऐतिहासिक लक्ष्य पाने का दिलाया संकल्प


संतकबीरनगर।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के समापन के बाद सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल, खलीलाबाद का कैंपस मंगलवार को फिर से चहल-पहल से भर उठा। लंबे ब्रेक के बाद विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई विधिवत रूप से शुरू हो गई। स्कूल परिवार ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत बड़े ही पारंपरिक और सकारात्मक माहौल में की।


ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


डा. चतुर्वेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,


“नए सत्र की शुरुआत केवल एक तारीख नहीं, बल्कि नए संकल्पों, नई उम्मीदों और ऐतिहासिक उपलब्धियों की ओर बढ़ने का अवसर है। हमें अपने छात्रों में वह ऊर्जा दिखती है जो भविष्य को बदलने की क्षमता रखती है।”


उन्होंने यह भी बताया कि 1 जुलाई से प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं का संचालन भी पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ कर दिया जाएगा।


एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या ग्रुप हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है।


“हम छात्रों को ऐसा सुरक्षित, संवेदनशील और सहयोगी वातावरण देने में विश्वास रखते हैं जहाँ वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।”


प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया (रजिस्ट्रेशन) भी चालू है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में आकर सीधे अपना नामांकन करा सकते हैं।


“हमारा समर्पित स्टाफ सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page