top of page

चमरसन–देवरी मार्ग पर नए पुल निर्माण को मिलीमंजूरी आवागमन में मिलेगी बड़ी राहत

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Nov 14
  • 2 min read

Updated: Nov 15


ree

सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की पहल पर 6 करोड़ की परियोजना को हरी झंडी


संतकबीरनगर। जिले के चमरसन–देवरी मार्ग स्थित कठिनैयाँ नाले पर नया आरसीसी पुल निर्माण अब हकीकत बनने जा रहा है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सरकार ने 3×15 मीटर आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे इस आशय की जानकारी सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने दी।


क्षेत्रवासियों को लंबे समय से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुल न होने के कारण लोगों को 10 से 15 किलोमीटर तक अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। कठिनैयाँ नाले पर पुल के दोनों ओर 15 से 20 किलोमीटर तक कोई अन्य पुल न होने से लगभग 50 से 60 हजार की आबादी प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित थी।


पुल निर्माण से उत्तर दिशा में चुरेब रेलवे स्टेशन, नव-निर्मित बस अड्डा मीरगंज, उजियार तप्पा आदि क्षेत्रों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। वहीं दक्षिण दिशा में बसे लोगों को धनघटा, विडहर घाट, सरयू नदी पर मौनी स्नान, दाह संस्कार आदि के लिए अब दूरदराज का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।


इसके साथ ही नए पुल के बन जाने से एनएच–27 और खलीलाबाद रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग आधी रह जाएगी, जिससे आमजन को तेज, सुगम और सुरक्षित आवागमन का लाभ मिलेगा।


सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा—

“कठिनैयाँ नाले पर पुल निर्माण क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी। लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती थी। हमने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया और आज खुशी है कि 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी हो गई है। पुल बन जाने के बाद हजारों लोगों को सीधी राहत मिलेगी और क्षेत्र का सामाजिक तथा आर्थिक विकास भी तेज होगा। निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कराया जाएगा।”

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page