top of page

चार साल से ठप विकास कार्य: सेमरियांवा ब्लॉक में प्रतिनिधियों का आमना-सामना

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 10
  • 2 min read

ree

वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और पूर्व प्रमुख महमूद आलम आमने-सामने, कलेक्ट्रेट में गूंजा आक्रोश



संतकबीरनगर। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियांवा में पिछले चार वर्षों से विकास कार्य ठप पड़े हैं। गुरुवार को वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का बड़ा जत्था कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया। इस दौरान सदस्यों ने पूर्व प्रमुख पर विकास कार्य रोकने और अधिकारियों पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया।



मुमताज अहमद का आरोप: “पूर्व प्रमुख डाल रहे बाधा”



प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि पूर्व प्रमुख महमूद आलम बिना किसी पद पर रहते हुए भी अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं और डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। इसके कारण पिछले चार साल से कोई भी विकास योजना जमीन पर नहीं उतर पा रही। उन्होंने कहा, “जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, और यदि हालात नहीं सुधरे तो जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।”


ree

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पूर्व प्रमुख महमूद आलम और उनके सहयोगी ब्लॉक सभागार में बैठक को लेकर बातचीत करते दिखे। वीडियो में महमूद आलम कथित तौर पर चेतावनी देते नजर आए कि यदि पुरानी फाइलों की स्वीकृति दी गई तो उसे अदालत में चुनौती दी जाएगी।


वहीं, पूर्व प्रमुख महमूद आलम का कहना है कि मौजूदा प्रतिनिधि और सदस्य खुद ही बैठकें नहीं कर रहे। उनका आरोप है कि योजनाओं को लेकर पारदर्शिता नहीं है और बिना नियमों के फाइलें स्वीकृत करने की कोशिश हो रही है।


एक तरफ जहां मुमताज अहमद का कहना है कि “पूर्व प्रमुख विकास कार्यों को उलझाने में लगे हैं”, वहीं महमूद आलम का दावा है कि “नियमों का पालन न होने पर वह कोर्ट जाने को बाध्य होंगे।”


इस विवाद के चलते सेमरियांवा ब्लॉक की जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस आरोप-प्रत्यारोप की जंग में कैसे संतुलन बनाता है और विकास कार्यों को पटरी पर लाता है।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page