top of page

जावेद आलम को मिली AIMIM संतकबीर नगर का यूथ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 1
  • 1 min read

ree

खलीलाबाद के एक निजी मैरेज  हाल में हुआ भव्य स्वागत।

संतकबीर नगर, 29 जुलाई 2025:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करते हुए जनाब जावेद आलम को संतकबीर नगर का यूथ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस मौके पर खलीलाबाद के एक निजी मैरेज हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें AIMIM के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं ने जावेद आलम को नियुक्ति पत्र सौंपा और उन्हें जिले में AIMIM की विचारधारा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि वे जिले भर से कर्मठ और ईमानदार युवाओं को पार्टी से जोड़ें और संगठन को मजबूत बनाएं।


इस अवसर पर अपने संबोधन में जावेद आलम ने पार्टी नेतृत्व — विशेष रूप से AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली — के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और परिश्रम से करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा।


प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भी जावेद आलम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनका योगदान AIMIM को संतकबीर नगर में बेहतर रहेगा। इस अवसर पर पार्टी के सोयेब आजम ,प्रदेश युवा महा सचिष इरशाद आलम ,पूर्व जिला अध्यक्ष, अशद हुसैन ,जिला महा सचिश,सेराज अहमद सचिव


फिरोज अहमद विधान सभाअध्यक्ष मोहम्मद अलीम,मजहर अली , हाजी इशरार, वासीफ,फुरकान,सद्दाम, जियाउद्दीन, मास्टर फिरोज , अकरम ,नौसाद। आदि नेता मौजूद रहे। 

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page