top of page

जिला जेल में बंदियों की समस्याएं सुनने पहुंचे अपर जिला जज, लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने दिए समाधान के निर्देश

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 15
  • 2 min read

ree

Sadre Alam Khan editor and chief


संतकबीरनगर जिला न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में मंगलवार को अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने जिला कारागार का दौरा कर बंदियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बंदियों ने अपनी व्यक्तिगत और कानूनी परेशानियों को खुलकर रखा।


सुनवाई के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (LADCS) के प्रमुख अधिवक्ता अन्जय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, जिन्होंने बंदियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।


जेल में निरुद्ध बंदी छोटू गिरी ने कहा कि उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं, परंतु LADCS की सहायता से उसे सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है। बावजूद इसके, जमानतदार न मिलने के कारण वह अब भी जेल में है। उसने रिहाई के बाद जमानत बंधपत्र दाखिल करने की अनुमति की मांग की।


वहीं बंदी शोभे ने बताया कि उस पर गैंगस्टर एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश में उसे निशुल्क कानूनी सहायता से जमानत मिल चुकी है। उसने अदालत से गुहार लगाई कि वह जुर्म स्वीकार कर जेल से छूटना चाहता है।


मेंहदावल थाना क्षेत्र के बंदी राजेश उर्फ छोटू ने कहा कि उसे फर्जी नंबर प्लेट लगाने के आरोप में जेल भेजा गया है, और वह भी जुर्म स्वीकार कर मुकदमा समाप्त कराने की इच्छा रखता है।


इसके अलावा भी कई बंदियों ने न्यायालय और प्राधिकरण के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।


इस निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, जेलर आर. के. वर्मा, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


यह पहल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को न्यायिक प्रक्रिया में सहायता पहुंचाने और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों की कड़ी का हिस्सा है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page