top of page

डीघा क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने किया जनसंपर्क, समस्याएं सुनते ही दिए त्वरित समाधान के निर्देश

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 30
  • 2 min read

ree

#संतकबीरनगर | रिपोर्ट - सदरे आलम खान

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष जगत जायसवाल ने सोमवार को नगर के विस्तारित क्षेत्र डीघा के दोनों पूर्वा में भ्रमण कर वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।


भ्रमण के दौरान वार्ड के नागरिकों ने अध्यक्ष जायसवाल के समक्ष क्षेत्र की कई मूलभूत समस्याएं रखीं, जिनमें सड़क निर्माण, नाली व्यवस्था, पथ-प्रकाश, सार्वजनिक धर्मशाला व विवाह घर की आवश्यकता, सार्वजनिक शौचालय की कमी, सार्वजनिक स्थलों पर बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था जैसी मांगें प्रमुख रहीं। साथ ही लोगों ने छठ पर्व के दृष्टिगत पोखरे के सुंदरीकरण की भी मांग की, जहाँ महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है।


स्थानीय जनता ने विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों, जर्जर पोलों तथा बांस-बल्लियों पर लटके तारों को लेकर भी चिंता व्यक्त की। अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा को देखते हुए विद्युत तारों का समुचित प्रबंधन तथा जरूरी मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाएगा।


अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि नगर के विस्तारित क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जो कार्य तात्कालिक रूप से नहीं हो सके हैं, उनकी रणनीति बनाकर आने वाले समय में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।


उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप खलीलाबाद को आदर्श नगर बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है, और सभी विभागीय अधिकारी इसमें पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, "यदि आपने मुझे अपना अध्यक्ष चुना है तो मैं सदैव जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।"


इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और अध्यक्ष के सक्रियता व जनभागीदारी के इस प्रयास की सराहना की।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page