top of page

डुहिया पुल के पास अनियंत्रित पिकअप खाई में पलटी, 29 श्रद्धालु घायल, 6 की हालत गंभीर

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 3
  • 2 min read

ree

धनघटा विधायक गणेश चौहान, जनक नंदिनी निषाद और अब्दुल अजीम ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल


श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे, पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


संतकबीरनगर, 3 अगस्त।

(रिपोर्ट: सदरे आलम खान)


धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कुल 29 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के भैस रानी गांव से अयोध्या दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का एक दल पिकअप वाहन से रवाना हुआ था। जैसे ही वाहन संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र में डुहिया पुल के पास पहुंचा, चालक ने संतुलन खो दिया और पिकअप गहरे खड्ड में जा पलटी।


हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया गया।


सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे धनघटा विधायक गणेश चौहान ने घायलों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि इलाज में कोई कोताही न हो। उनके साथ निषाद पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी निषाद और निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम भी मौजूद रहे।


धनघटा एसओ रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन की ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page