top of page

देवर-भाभी के प्रेम विवाह में बने सहारा,नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू शाही

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 8
  • 1 min read

परिवार की मौजूदगी में कार्यालय में संपन्न हुई अनूठी शादी, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय



ree

संतकबीरनगर। हरिहरपुर नगर पंचायत क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी ने समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की है। काफी समय से एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव रखने वाले देवर-भाभी के रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति मिली, जब हरिहरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू शाही ने उनका साथ देते हुए विवाह सम्पन्न कराया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का पति लंबे समय से नशे की लत का शिकार था, जिससे वैवाहिक जीवन में निरंतर कलह और अशांति बनी रहती थी। ऐसे में भाभी को अपने ही चचेरे देवर में सहारा और सच्चा साथी नजर आया। दोनों के बीच आपसी सहमति और समझदारी से जन्मा यह रिश्ता अब वैध दांपत्य में बदल चुका है।


शादी हरिहरपुर नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू शाही की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। समारोह में वर-वधू के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया।


नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू शाही ने इस मौके पर कहा, "समाज को बदलते वक्त के साथ रिश्तों को समझने की ज़रूरत है। जब दो लोग सहमति से साथ रहना चाहते हैं और उनका रिश्ता किसी को आहत नहीं करता, तो समाज को भी सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।"


यह विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं कई लोग इसे सामाजिक बदलाव की दिशा में एक साहसी कदम मान रहे है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page