top of page

नई शिक्षा नीति पर सूर्या स्कूल में डिबेट प्रतियोगिता, ग्रीन हाउस बना विजेता

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 13
  • 1 min read

ree

नई शिक्षा नीति 2020 – बच्चों की सोच से भविष्य की दिशा होगी तय - डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी।


संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने विचार रखे और अद्भुत दक्षता का परिचय दिया।


प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता। वहीं रेड हाउस को दूसरा, येलो हाउस को तीसरा और ब्लू हाउस को चौथा स्थान मिला।

ree

नौनिहालों ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखते हुए शिक्षा के महत्व और भविष्य की योजनाओं पर जोर दिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जिस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, उस पर विशेषज्ञों के बीच भी एकरूपता नहीं है, लेकिन बच्चों ने इसे गहराई से समझकर अपनी दक्षता साबित की है।


एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए अपने करियर की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि इस नीति को लेकर बच्चों की सक्रियता ही उन्हें भविष्य में सफलता दिलाएगी।


कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, आरती चौधरी और शंकर यादव सहित अनेक शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।


प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page