top of page

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर धनउगाही का गंभीर आरोप!

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 21
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगा है। मामला सेमरियावा ब्लॉक के सैथवलिया सूटहरा गांव का है, जहां के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।"


"ग्राम प्रधान का आरोप है कि अब्दुल अज़ीम ने खुद को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद का करीबी बताकर लाखों रुपए की मांग की। आरोप के मुताबिक जब पैसे नहीं दिए गए, तो ग्राम प्रधान को धमकी दी गई कि उनके बैंक खाते को राजनीतिक दबाव के जरिए सीज करा दिया जाएगा।"


"ग्राम प्रधान ने इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने निषाद पार्टी की कार्यशैली और राजनीतिक दबाव के इस्तेमाल पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।"



लेकिन वहीं इस पर प्रकरण पर निषाद पार्टी के देश सचिव अब्दुल अजीम ने कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है मैं शिकायतकर्ता के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा जो कि यह आम बात नहीं है कि मैं निषाद पार्टी का प्रदेश लेवल का कार्य करता हूं इस तरह के आरोप हमारे छवि को धूमिल करती है।  

 
 
 

1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
jitendra pathak
jitendra pathak
Jun 22
Rated 5 out of 5 stars.

वेरी गुड news platform

Like
bottom of page