top of page

पूर्वांचल इंटर कॉलेज मुंडेरवा में निशुल्क ड्रेस वितरण, छात्रों के खिले चेहरे

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 18
  • 2 min read

ree

डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खुद वितरित की यूनिफॉर्म, छात्र-छात्राओं ने जताया आभार


#संतकबीरनगर/बस्ती।

पूर्वांचल इंटर कॉलेज, मुंडेरवा में शुक्रवार को एक प्रेरणादायी और सराहनीय आयोजन हुआ, जब विद्यालय प्रबंधक एवं सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे उत्साह और खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया और कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्हें समय पर ड्रेस प्राप्त हुई है, जिससे नए सत्र की शुरुआत में उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने न केवल बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की, बल्कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार के प्रति जागरूक रहने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सूर्या ग्रुप शिक्षा, खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीनानाथ उपाध्याय ने बताया कि स्कूल की स्थापना के समय से ही हर वर्ष सैकड़ों बच्चों को ड्रेस निशुल्क दी जाती है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबंधक डा. चतुर्वेदी का विशेष धन्यवाद दिया।

डा. चतुर्वेदी ने इस दौरान बच्चों से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में पूर्ण उत्साह और अनुशासन के साथ शामिल होने की अपील की और कहा कि “एक जैसी वर्दी से बच्चों में एकता और समानता की भावना विकसित होती है, और यही भाव भविष्य में उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएगा।”

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने एक स्वर में डा. चतुर्वेदी के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि उनका यह सेवा भाव बच्चों के भविष्य को और उज्ज्वल बनाएगा।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page