top of page

पूर्वांचल के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर–सूर्या ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने खोला मेडिकल शिक्षा का नया द्वार

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 28
  • 2 min read

ree

बी फार्मा सहित बीएससी नर्सिंग का जिले के छात्रों को मिली सौगात।


संतकबीरनगर।पूर्वांचल के छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा का सपना अब और आसान हो गया है। चतुर्वेदी परिवार के नेतृत्व में संचालित सूर्या ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए बी.फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी) और बी.एससी. नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है।


बी.फार्मा की पढ़ाई अब जिले में ही


मीरगंज स्थित सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी पिछले दो वर्षों से डी.फार्मा कोर्स में शानदार परिणाम देकर अपनी गुणवत्ता साबित कर चुका है। अब यहां नए सत्र से बी.फार्मा की पढ़ाई भी शुरू होगी। इससे उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें फार्मेसी की पढ़ाई के लिए गोरखपुर, लखनऊ या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था।


नर्सिंग शिक्षा में नया अध्याय


इसी समूह के एसआर अस्पताल व पैरामेडिकल कॉलेज में अब तक डी.फार्मा की पढ़ाई होती रही है। लेकिन इस साल से यहां बी.एससी. नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) और जी.एन.एम. (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए विशेष महत्व रखते हैं जो स्वास्थ्य सेवाओं और नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।


30 सितंबर से नया सत्र होगा शुरू


कॉलेज प्रबंधक डॉ. उदय चतुर्वेदी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नया शैक्षणिक सत्र 30 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा,


"हमारा लक्ष्य संतकबीरनगर और पूर्वांचल के छात्रों को अपने ही जिले में उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा उपलब्ध कराना है। अब छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पहल उनके सपनों को साकार करने और क्षेत्र को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाने में मदद करेगी।"


छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ा अवसर


इस पहल से न केवल जिले के बल्कि पूरे पूर्वांचल के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा। मेडिकल और स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े ये कोर्स युवाओं को रोजगार और करियर के नए अवसर देंगे, साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी बेहतर होगा।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page