top of page

बघौली ब्लॉक में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो बीज दुकानों के लाइसेंस निलंबित

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Nov 14
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर। जनपद में गेहूं की बुवाई के चरम सीजन को देखते हुए कृषि विभाग ने बीजों की गुणवत्ता और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में बघौली ब्लॉक क्षेत्र के कुल आठ बीज प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान गेहूं बीज की विभिन्न प्रजातियों— HD 2967, HD 3086, DBW 187, PBW 373, PBW 303—के कुल आठ नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा।


इन प्रतिष्ठानों का हुआ निरीक्षण


मौर्य बीज भंडार, पचपोखरी


IFFDC पचपोखरी


कपिल बीज भंडार, पचपोखरी


सम्राट बीज भंडार, पचपोखरी


हकीम खाद भंडार, पचपोखरी


किसान बीज भंडार, पचपोखरी


यादव बीज भंडार, जूरी


मौर्य ट्रेडर्स


दो दुकानों पर गिरी गाज़

ree

कार्रवाई की भनक लगते ही हकीम खाद भंडार और किसान बीज भंडार के संचालक दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।


इसके अलावा एक दुकानदार को अभिलेख अपूर्ण रखने पर नोटिस भी जारी किया गया है।


जिला कृषि अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि वर्तमान समय में जिलेभर में गेहूं की बुवाई तेजी से चल रही है, ऐसे में किसानों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इसी प्रकार की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी, और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा।


– सिटी समाचार डिजिटल

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page