top of page

बीजेपी के वरिष्ठ नेता उदय राज तिवारी ने किया साँवरिया मैरेज हॉल एवं द मूनरूफ रेस्टॉरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 22
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित समय माता मंदिर रोड पर निर्मित साँवरिया मैरेज हॉल एवं द मूनरूफ रेस्टॉरेंट का भव्य उद्घाटन रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी पंडित उदय राज तिवारी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। शुभारंभ अवसर पर सुंदर कांड पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।


फीता काटकर उद्घाटन करते हुए पं. तिवारी ने कहा कि जिले में लंबे समय से एक सुसज्जित मैरेज हॉल और आधुनिक रेस्टॉरेंट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा – “किसी भी जनपद की पहचान केवल उद्योग-व्यापार से नहीं होती, बल्कि उसकी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भी होती है। यह हॉल और रेस्टॉरेंट समाजिक रिश्तों को मजबूत करने और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।”


द मूनरूफ रेस्टॉरेंट की खासियत


रेस्टॉरेंट में पारंपरिक भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ कंटिनेंटल और फास्ट फूड की भी व्यवस्था की गई है। इसकी आधुनिक साज-सज्जा, आरामदायक वातावरण और बहुरंगी व्यंजन इसे परिवारिक भोज और विशेष अवसरों के लिए उपयुक्त स्थल बनाते हैं।


गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री महेश शुक्ला, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, विधायक प्रतिनिधि उमेश तिवारी, मुरलीधर जायसवाल, घनश्याम दास बिड़ला, अंकुर पांडे, आलोक राय, सभासद वीरेंद्र यादव, असलम खान, रवि शंकर राय, शिवकुमार गुप्ता, डॉक्टर मंजीत, संजीव भाटिया, कमलेश जायसवाल, दिलीप निराला, भागवत मौर्य, कुबेर वर्मा, पंकज मिश्रा, रितेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग, स्थानीय नागरिक और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने मैरेज हॉल एवं रेस्टॉरेंट की भव्यता और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की।


प्रबंधकों ने जताया आभार


समारोह के अंत में प्रबंधक व संरक्षक अनिल कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, शिवम वर्मा, हरिओम वर्मा और किशन वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में यहां और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page