top of page

संतकबीरनगर: मुठभेड़ में 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 2 घायल, बोलेरो और पिकअप सहित भारी बरामदगी

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 2
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर, 2 जुलाई 2025 – जनपद संतकबीरनगर की पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी में सक्रिय अंतरजनपदीय गैंग के पांच बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ खलीलाबाद थाना क्षेत्र के गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी मार्ग पर हुई।


मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो घायल


पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदमन सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई। मुठभेड़ खलीलाबाद, बेलहरकला थाना पुलिस और जनपदीय एसओजी टीम की संयुक्त टीम द्वारा की गई।


पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध वाहन लेकर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश शहनवाज उर्फ सेराज और जैनुद्दीन घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गिरफ्तार बदमाश और बरामद सामान


गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:


• शहनवाज उर्फ सेराज (जनपद आजमगढ़, घायल) – 26 मुकदमे दर्ज


• जैनुद्दीन (जनपद जौनपुर, घायल) – 9 मुकदमे दर्ज


• चंदू कुमार (जनपद सुल्तानपुर)


• सूरज (जनपद सुल्तानपुर)


• अनमोल (जनपद जौनपुर)


बरामद सामान:


• 1 बोलेरो वाहन (चोरी की गई – थाना बेलहरकला)


• 1 पिकअप वाहन (चोरी – जनपद मऊ)


• 7 बकरियाँ


• 2 तमंचा (.315 बोर)


• 2 खोखा कारतूस, 2 ज़िन्दा कारतूस


• 4 मोबाइल फोन


• ₹2010 नकद


गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे


पूछताछ में बदमाशों ने कबूला कि उन्होंने विभिन्न जिलों से बोलेरो, पिकअप और बकरी-भैंस की चोरी की है। 25 मई को बेलहर बाजार से बोलेरो और 1 जुलाई को मऊ से पिकअप चोरी कर बेचने की योजना थी। साथ ही मेंहदावल क्षेत्र के कौवाठोर गांव से बकरी चोरी करना भी स्वीकारा। बदमाशों ने बताया कि वे गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, गोण्डा समेत कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।


पुलिस टीम को ₹25,000 का पुरस्कार


इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने मुठभेड़ करने वाली टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


गिरफ्तारी में शामिल प्रमुख अधिकारी:


• प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद – पंकज कुमार पाण्डेय


• थानाध्यक्ष बेलहरकला – श्याम मोहन


• एसओजी टीम प्रभारी – हे.का. बृजकिशोर गुप्ता सहित कुल 18 सदस्यीय टीम

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page