top of page

महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं की जनसुनवाई के लिए महिलाआयोग की सदस्य जनक नंदिनी 11 जून को पहुंचेंगी मेहदावल।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 9
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर, 09 जून 2025 | सिटी समाचार डिजिटल


जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी 11 जून को तहसील सभागार, मेहदावल में जनसुनवाई करेंगी। यह कार्यक्रम पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।


इस आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनके प्रतिनिधि, महिला थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, संबंधित थानों के अधिकारी और अन्य जिलास्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


कार्यक्रम के तहत महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी तथा पीड़िताओं की समस्याएं सुनकर मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


सुनवाई के उपरांत माननीय सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, महिला/बालिका गृह तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा।


जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं आमजन से अपील की है कि वे समय से पहुंचकर इस महत्वपूर्ण जनसुनवाई का हिस्सा बनें ताकि महिलाओं को समय पर न्याय एवं आवश्यक सहायता मिल सके।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page