top of page

मेंहदावल पावर हाउस पर विद्युत सेवा महाअभियान का निरीक्षण, UPCL के प्रबंध निदेशक और विधायक अनिल त्रिपाठी ने सुनीं उपभोक्ताओं की समस्याएं

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 21
  • 2 min read

ree

विद्युत सेवा महाअभियान: मेंहदावल पावर हाउस में विशेष शिविर का आयोजन,


विधायक अनिल त्रिपाठी व यूपी पी सीएल एमडी ने की समीक्षा।


संतकबीरनगर | मेंहदावल | सोमवार

मेंहदावल क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पावर हाउस मेंहदावल परिसर में विद्युत सेवा महाअभियान के अंतर्गत एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी तथा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने संयुक्त रूप से शिविर का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता, उपखंड अधिकारी, कार्यकारी सहायक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

शिविर में पहुँचे सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिलिंग, मीटरिंग, लो-वोल्टेज, कनेक्शन से जुड़ी अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुनते हुए प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विधायक ने उठाईं जनहित की प्रमुख मांगें


निरीक्षण उपरांत आयोजित बैठक में विधायक अनिल त्रिपाठी ने क्षेत्रीय विकास एवं उपभोक्ता हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे प्रबंध निदेशक के समक्ष रखे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:


🔹 सरबसडाडी उपकेंद्र को जल्द चालू किए जाने की मांग

🔹 ठाठर/ढोढ क्षेत्र में लो-वोल्टेज समस्या के समाधान हेतु नया उपकेंद्र

🔹 कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा उपकेंद्र स्थापना का प्रस्ताव

🔹 पुरानी व जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने का आदेश

🔹 नवविकसित कॉलोनियों में शीघ्र विद्युतीकरण कार्य शुरू करने की मांग

🔹 बाँसी खंड के अंतर्गत बिलिंग हो रहे उपभोक्ताओं को मेंहदावल खंड में स्थानांतरित करने का सुझाव

🔹 संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को पुनः समायोजित करने पर सहमति


जनता की सराहना, भरोसे का वातावरण


शिविर में आए उपभोक्ताओं ने शासन व विद्युत विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल समस्या समाधान का माध्यम बनते हैं, बल्कि आम जनमानस में भरोसे व पारदर्शिता की भावना भी उत्पन्न करते हैं।


इस अवसर पर विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि—


> "जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से हर विषय की निगरानी करूंगा ताकि विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचे।"

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page