top of page

मोहर्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, दिलाया सुरक्षा का भरोसा

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 6
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर – आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर आम जनता में सुरक्षा का भरोसा दिलाने और कानून-व्यवस्था का निरीक्षण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने शनिवार को खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। यह गश्त मगहर और खलीलाबाद शहर के प्रमुख इलाकों में सम्पन्न हुआ।

अधिकारियों ने मगहर में चौकी से लेकर शेरपुर चौराहा, सूती मिल चौराहा, काज़ीपुर, जामा मस्जिद और आर्य समाज मंदिर तक पैदल मार्च किया। इसके अतिरिक्त खलीलाबाद शहर में मेंहदावल बाईपास चौराहा से समयमाता मंदिर तक पैदल भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लिया गया।

पैदल गश्त के दौरान मोहर्रम ताजिया जुलूसों के प्रस्तावित रूट का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने जुलूस ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद श्री अरुण वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन की इस पहल से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

अगर आप चाहें तो इसका छोटा संस्करण, सोशल मीडिया कैप्शन या वीडियो वॉइसओवर स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page