top of page

रहस्यमयी हालात में कौआ टाड़ निवासी की मौत, हत्या की आशंका पर सड़क जाम।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 21
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर ।खलीलाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कौआ टाड़ गांव निवासी हनुमान चतुर्वेदी (50 वर्ष) की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस के सामने परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या की आशंका जताई और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।


परिजनों का आरोप है कि मृतक हनुमान चतुर्वेदी ने करीब डेढ़ बीघा जमीन जिला पंचायत सदस्य हाजी अली के बहनोई नुरुल हक को दो वर्ष पूर्व बेची थी। इस सौदे को लेकर करीब 8 से 9 लाख रुपए का विवाद चल रहा था, और इसी सिलसिले में मृतक का आना-जाना पूर्वांचल राइस मिल पर बना रहता था। परिवार का कहना है कि कई बार इस पैसों को लेकर विवाद हुआ और फिर सुलह भी कराई गई, लेकिन तनाव बना रहा।


परिजन राजकिशोर और अमित को हत्या का आरोपी बता रहे हैं। राजकिशोर, हाजी अली का वाहन चालक है जबकि अमित मृतक के साथ अक्सर देखा जाता था। 13 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कहासुनी हुई थी जो अब तक चल रही थी।


मृतक के परिजनों और गांव के सैकड़ों लोगों ने खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। करीब 50 मिनट तक सड़क जाम रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी पंकज पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, एसडीएम, व ट्रैफिक प्रभारी टीआई परमहंस ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर मार्ग को खुलवाया।


परिवार में मृतक के दो भाई – पवन चतुर्वेदी (36 वर्ष), पत्नी सीमा चतुर्वेदी व तीन बच्चे, और छोटे भाई रामकुमार चतुर्वेदी (30 वर्ष) पत्नी वैश्वनी व दो बच्चे हैं, जो न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन में शामिल रहे।


परिजनों की मांग है कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी हो, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page