top of page

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, छात्रों का फूटा गुस्सा — पहुंचे डीएम कार्यालय।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 12
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर।

कौशल विकास योजना के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने आरोप लगाया कि कोतवाली क्षेत्र के डीघा बाईपास स्थित शिवम इंस्टिट्यूट में उनसे जबरन पैसे की वसूली की जा रही है और दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है।


छात्रों का कहना है कि संस्था निर्धारित सब्जेक्ट की पढ़ाई ही नहीं कर रही, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से आज वे मजबूर होकर डीएम कार्यालय पहुंचे और संस्थान को बंद करने की मांग की।


डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page