top of page

शिक्षा जगत के पितामह पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी की 7वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Oct 3
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर। शिक्षा जगत में अलख जगाने वाले एवं समाज के मार्गदर्शक स्व. पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी की 7वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भिटहा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों ने नम आंखों से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।



ree

श्रद्धांजलि सभा में दलगत सीमाएं टूट गईं। पूर्वांचल के दिग्गज शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनता ने मिलकर इस महापुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


इस अवसर पर चतुर्वेदी परिवार द्वारा हजारों गरीब व जरूरतमंदों को वस्त्र और अंगवस्त्र वितरित किए गए। समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी सहित पूरा परिवार इस आयोजन में शामिल रहा। परिवार की मुखिया ने अपनी दोनों बहुओं सविता चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी संग जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र व आर्थिक सहयोग प्रदान किया।



ree

जब चतुर्वेदी परिवार ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ की टीस लिए अपने पुरखे के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचा, तो पूरा परिवार भावुक होकर फफक पड़ा। पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी को याद कर उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं और ‘चतुर्वेदी विला’ का भव्य परिसर कुछ देर के लिए गमगीन हो गया।


इस मौके पर पूर्व विधायक जय चौबे, डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों का आभार व्यक्त किया।


जनसैलाब ने साबित कर दिया कि पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी न केवल शिक्षा जगत के मार्गदर्शक थे, बल्कि राजनीति और समाजसेवा में भी एक मिसाल थे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page