top of page

श्रावण मास की तैयारियों को लेकर बिड़हरघाट पहुंचे डीएम व एसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 11
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर। 11 जुलाई 2025।श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से बिड़हरघाट स्थित शिव मंदिर का निरीक्षण किया और श्रावण मास में होने वाले जलाभिषेक व मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, ट्रैफिक रूट डायवर्जन व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में मौजूद कर्मचारियों, मेला प्रबंधन और पुलिस बल से बातचीत की और श्रावण मास के दौरान कांवड़ियों/शिव भक्तों के सुरक्षित आवागमन को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, थाना धनघटा के व0उ0नि0 राम वशिष्ठ, एसपी के पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे श्रावण मास में सौहार्द और शांति बनाए रखें तथा किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page