top of page

संतकबीरनगर जिले में FRCT के संस्थापक महेंद्र वर्मा का भव्य स्वागत

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 13
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर, 13 सितम्बर 2025

फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट (FRCT) के संस्थापक महेंद्र वर्मा, सह-संस्थापक चंशेखर सिंह एवं चरन सिंह का शनिवार को जनपद संतकबीरनगर आगमन हुआ। जिले और ब्लॉक की टीमों ने फूल-मालाओं और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


संस्थापक महोदय महेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “FRCT समाज के लिए एक मिशनरी भावना से कार्य कर रहा है। महज 11 माह की अवधि में यह सिद्ध हो चुका है कि जनसहयोग की शक्ति से बड़े बदलाव संभव हैं।” उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा अब तक 34 बेटियों के विवाह हेतु 20 लाख रुपये और आकस्मिक निधन की स्थिति में 12 लाख 29 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि “हमारा संकल्प है कि FRCT की पहुँच जिले के हर घर तक हो, ताकि कोई परिवार कठिन परिस्थिति में असहाय न रहे।” वहीं जिला उपाध्यक्ष आनंद पाण्डेय ने इसे केवल संगठन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन करार दिया।


जिला महामंत्री जितेंद्र कनौजिया ने कहा कि संगठन से जुड़ना गर्व की बात है और प्रयास होगा कि इसकी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुँचे। जिला प्रवक्ता संदीप कुमार ने FRCT की पारदर्शिता और त्वरित सहयोग को इसकी सबसे बड़ी पहचान बताया।


इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव, खलीलाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सलेश चंद्रा, हैसर ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत, बघौली ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, सेमरियावां ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार, विशाल कुमार, सुनील जी सहित जिले और ब्लॉक के सभी सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page