top of page

संतकबीरनगर में अंतरजनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता का भव्य समापन,

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 28
  • 2 min read

ree

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने विजेताओं को किया सम्मानित


रिपोर्ट: सदर आलम खान |


संतकबीरनगर | 28 जून 2025

संतकबीरनगर जनपद के श्री कांशीराम जी डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में शनिवार को गोरखपुर जोन की 50वीं अन्तरजनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी तथा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के कुल 10 जनपदों से 169 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जूडो, बुशू, ताइक्वांडो, कराटे तथा पेंचक सिलाट की महिला व पुरुष दोनों वर्गों की स्पर्धाएं शामिल रहीं। सभी मुकाबले स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किए गए।

इस आयोजन को सफल बनाने में अन्य जिलों से आए निर्णायकों की अहम भूमिका रही। विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ree

विजेता जनपदों की सूची:

  • जूडो (पुरुष): गोण्डा

  • जूडो (महिला): संतकबीरनगर

  • बुशु (पुरुष): संतकबीरनगर

  • बुशु (महिला): गोरखपुर

  • ताइक्वांडो (पुरुष): सिद्धार्थनगर

  • ताइक्वांडो (महिला): संतकबीरनगर

  • कराटे (पुरुष): कुशीनगर

  • कराटे (महिला): संतकबीरनगर

  • पेंचक सिलाट (पुरुष): गोरखपुर

  • पेंचक सिलाट (महिला): गोरखपुर

इस प्रतियोगिता में संतकबीरनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार अलग-अलग वर्गों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जिससे जिले का नाम रोशन हुआ।

समापन अवसर पर डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी ने कहा, "खेल न केवल शरीर को फिट रखते हैं बल्कि अनुशासन, साहस और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं। पुलिस बल में ऐसे आयोजन निश्चय ही कर्मठता को प्रोत्साहित करते हैं।"

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, "जनपद संतकबीरनगर के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी इतने खेलों में विजेता रहे हैं। भविष्य में ऐसे आयोजन जिले में और भी उच्च स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।"


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page