top of page

संतकबीरनगर में पशुओं में फैली संक्रमण बीमारियां, रामसुरेश चौरसिया,जिला पंचायत सदस्य ने की टीकाकरण की मांग।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 20
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर। जनपद के विभिन्न न्याय पंचायतों में गाय, भैंस और बकरियों में संक्रमणकारी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। वार्ड नंबर 18 के जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया  ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र में तत्काल टीकाकरण एवं उपचार की मांग की है। जिससे पशुओं में फैल रही बीमारी पर काबू पाया जा सके। 


उन्होंने पत्र लिखा है कि , विकासखण्ड खलीलाबाद के अंतर्गत आने वाले न्याय पंचायत सिकरी, देवरियागंगा व विश्वनाथपुर के दर्जनों ग्राम पंचायतों—जिनमें शिवशंकरपुर, मंझरियागंगा, देवरियागंगा, नौरंगिया, कोनी, गजपुर, बिष्याहन्नू, बिसरापार, करी, गोरयाभार, देवरी, बेलपोखरी, जिगिना, कटाई, इमिलडीहा, भिउरा, तरैनी, उपरोध, सिकरी, महुआर, मझगांवा, धरमैनी, चमरसन, महदेवा, बदैपुरवा, खरवनियाकला, खजुहा, नैनाझाला, भगता, जसुई देवघटा समेत कई गांव शामिल हैं—में अब तक खुरपका-मुंहपका, लंपी और बकरी प्लेग (P.P.R.) जैसी गंभीर बीमारियों का टीकाकरण नहीं कराया गया है।

ree

स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि बीमारियों के प्रकोप से उनके पशु लगातार प्रभावित हो रहे हैं, जिससे वे काफी परेशान और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।


जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर टीकाकरण एवं उपचार अभियान चलाकर पालतू पशुओं को संक्रमण से बचाया जाए।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page