top of page

संतकबीरनगर में रीलबाज गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार – पिस्टल, कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 18
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर। सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को महुली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।


पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे "ऑपरेशन तमंचा" अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मैनसिर चौराहा से मोलनापुर रोड के पास स्थित टावर के समीप तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा।


गिरफ्तार अभियुक्त


• रजीत उर्फ धीरज पुत्र रामअवध निवासी परमेश्वरपुर, थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर।


• अंकित उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी सरैया, थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर।


• आकाश अग्रहरी पुत्र बालकिशुन अग्रहरी निवासी चेचुवापुर, थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर।


बरामदगी


• एक अवैध पिस्टल 32 बोर (रजीत उर्फ धीरज से)।


• एक कट्टा 12 बोर (अंकित उर्फ सूरज से)।


• दो कारतूस 12 बोर (अंकित उर्फ सूरज व आकाश अग्रहरी से)।


• चार एंड्रायड मोबाइल फोन।


• एक मोटर साइकिल यामाहा R15 बिना नम्बर प्लेट (आकाश अग्रहरी से)।


• एक मोटर साइकिल बुलेट (रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 53 DQ 1225) (अंकित उर्फ सूरज से)।


पंजीकृत मुकदमे


मु0अ0सं0 300/2025, 301/2025 और 302/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली, जनपद संतकबीरनगर में दर्ज किए गए हैं।


पूछताछ में खुलासा


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे रील और वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के बीच धौंस जमाने का काम करते थे। साथ ही अवैध असलहा खरीदने और बेचने का धंधा भी करते थे।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


उपनिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अरविन्द यादव, अभिषेक सिंह, विजय गौतम और अजीत गुप्ता।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page