top of page

संतकबीरनगर में सोशल ऑडिट को लेकर जन-जागरूकता रैली, ग्रामीणों को बताए गए अधिकार

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 19
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर। सोशल ऑडिट निदेशालय के निर्देशों का पालन करते हुए बीआरपी संत देव शुक्ला ने विकास खण्ड खलीलाबाद क्षेत्र के नाहरड़ीह गांव में सोशल ऑडिट को लेकर एक व्यापक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया।

रैली के दौरान माइक से प्रचार-प्रसार, मुनादी, दीवार लेखन एवं पम्फलेट वितरण जैसे पारंपरिक और आधुनिक तरीकों से ग्रामीणों को सोशल ऑडिट की प्रक्रिया और इसके महत्व से अवगत कराया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी इस बात का प्रमाण रही कि लोग योजनाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर जागरूक हो रहे हैं।

बीआरपी संत देव शुक्ला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल ऑडिट का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता, सहभागिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों – चाहे वे कच्चे हों या पक्के – का सोशल ऑडिट टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा और कार्यों की गुणवत्ता की जांच होगी।

उन्होंने बताया कि आगामी सोशल ऑडिट बैठक में ग्रामीणों को उनके गांव में कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि नरेगा में पात्र व्यक्तियों को 100 दिन का रोजगार मिला या नहीं, और कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं। साथ ही ग्रामीणों को अपनी शिकायतें, सुझाव और समस्याएं दर्ज कराने का अवसर भी दिया जाएगा।

रैली में मौजूद ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया। कई ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर योजनाओं का सही लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पाता, लेकिन सोशल ऑडिट जैसी पहल से उन्हें अपनी बात रखने और वास्तविक स्थिति से प्रशासन को अवगत कराने का अवसर मिलेगा।

ree

बीआरपी संत देव शुक्ला ने अपील की कि अधिक से अधिक ग्रामीण सोशल ऑडिट की बैठकों में शामिल हों। उन्होंने कहा कि “ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से ही योजनाओं का सही लाभ पात्र लोगों तक पहुंचेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहेगी।”

गौरतलब है कि सोशल ऑडिट प्रक्रिया ग्राम पंचायत स्तर पर ही आयोजित होती है, जिसमें सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा सार्वजनिक रूप से की जाती है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page