top of page

सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, गोरखपुर में हुए हमले की कड़ी निंदा

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 26
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर।

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हुए हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सपा सांसद लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आलोक कुमार को सौंपा।


ज्ञापन में सपा नेताओं ने गोरखपुर में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय और नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री लालबिहारी यादव के काफिले पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है, बल्कि विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश भी है।


सांसद पप्पू निषाद ने कहा कि यदि हमलावरों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर बृहद आंदोलन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार व्यापारियों की आवाज को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं के काफिले पर हमला करवा रही है।


ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 25 जून 2025 को सपा का प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर पहुंचा था, जहां शहर में हो रहे कथित "विस्तारीकरण" के नाम पर सैकड़ों दुकानों को तोड़ा गया है। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसी दौरान, प्रतिनिधियों के काफिले पर हमला हुआ।


सपा ने राज्यपाल से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो और पुलिस जांच में किसी भी प्रकार का पक्षपात न किया जाए।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page