top of page

सावधान। अगर रात में चुपके से प्रेमिका से मिलने जा रहे हो तो हो जाए सावधान। कट सकता है आप का प्राइवेट पार्ट।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 2
  • 2 min read

ree

खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला, जिला अस्पताल में हुआ इलाज


संतकबीरनगर: कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा। परिजनों के अनुसार युवक गांव की ही एक युवती से मिलने उसके घर गया था, जहां कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया।


सूत्रों की मानें तो युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था, और वह सोमवार रात चुपचाप युवती के घर मिलने पहुंचा था। भोर के समय युवक लहूलुहान अवस्था में दौड़कर घर लौटा, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में ले गए।


तीन घंटे चला इलाज, फिर चुपचाप ले गए परिजन


जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात सर्जन डॉ. सिराज अहमद ने युवक का इलाज किया। डॉक्टर के अनुसार, युवक के प्राइवेट पार्ट पर किसी धारदार वस्तु से हमला किया गया था। इलाज के दौरान लगभग तीन घंटे तक रक्तस्राव रोकने का प्रयास किया गया। हालत में थोड़ा सुधार आने के बाद युवक के परिजन बिना किसी को जानकारी दिए उसे अस्पताल से लेकर चले गए।


प्रेमिका पर हमला करने का संदेह


घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक पर हमला उसकी प्रेमिका ने ही ब्लेड या किसी धारदार वस्तु से किया। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


पुलिस को नहीं दी गई तहरीर


कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page