top of page

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 21
  • 1 min read

ree

बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।- श्रीमती सविता चतुर्वेदी प्रबंध निदेशिका सूर्या इंटरनेशनल स्कूल


#संतकबीरनगर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया था, इस दौरान विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। चाहे पठन-पाठन की व्यवस्था हो, स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता हो या खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां, हर क्षेत्र में बच्चों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाता है।" उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास एवं AI आधारित शिक्षा प्रणाली भी उपलब्ध है, ताकि छात्र आधुनिक शिक्षा के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें।


वहीं, विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।


इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी द्वारा एनएस (नर्सरी) से लेकर हायर एजुकेशन तक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page