top of page

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स डे बना प्रेरणा का पर्व"

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 6
  • 2 min read

ree

• "पर्व में दिखा गुरुओं को समर्पित भावनाओं का संगम गूंजे गुरु वंदना के स्वर"


• "विद्यार्थियों ने अनोखे अंदाज़ में जताया गुरुजनों का आभार"


• डॉ उदय ने "टीचर्स डे पर गुरुओं के सम्मान में सजी खास महफ़िल का किया आयोजन।


संतकबीरनगर।


शुक्रवार को सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद का प्रांगण शिक्षक दिवस पर श्रद्धा, स्नेह और सम्मान का अद्भुत संगम बन गया। फूलों व रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा परिसर इस विशेष अवसर की गरिमा में चार चांद लगा रहा था।


कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी तथा प्राचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की वंदना एवं संस्थापक स्व. पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके उपरांत एमएस से लेकर कक्षा 12 तक, छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।

ree

छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों, चेयरमैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और प्राचार्य को फूलमालाएं पहनाकर व उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


संबोधन के दौरान डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा – “शिक्षक संस्कारित समाज का सच्चा निर्माता है। प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि रहा है। समाज की सभ्यता और खूबसूरती, शिक्षक की योग्यता और मार्गदर्शन की देन होती है। आज के परिवेश में बिना गुरु के ज्ञान के समाज का उत्थान असंभव है।”


एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा – “गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा माना गया है। यदि शिक्षक संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे तभी मजबूत समाज और गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण संभव है। शिक्षक समाज की वह आधारशिला है, जिसके कमजोर होने पर पूरी संरचना डगमगा जाती है।”


इस अवसर पर प्राचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने छात्रों से मिले स्नेह और सम्मान के लिए आभार जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, उप प्रधानाचार्य नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार चौबे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page