top of page

सेमरियावाँ ब्लॉक में विकास की नई सुबह: प्रमुख मजहरुन्निशां ने जनता से किया वादा—"हर गांव का होगा विकाश।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 17
  • 1 min read

ree

सेमरियावाँ, संतकबीरनगर।

सेमरियावाँ ब्लॉक में सोमवार को एक नया इतिहास लिखा गया जब ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मजहरुन्निशां ने विधिवत कार्यभार ग्रहण करते हुए अपने दफ्तर में जनप्रतिनिधियों और आम जनता से मुलाकात की। लंबे समय से सुस्त पड़ी विकास योजनाओं को गति देने और जनता से सीधे संवाद की पहल ने पूरे क्षेत्र में नई उम्मीदों का संचार कर दिया है।


ब्लॉक कार्यालय में पहुंचते ही मजहरुन्निशां का भव्य स्वागत किया गया। बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, और स्थानीय जनप्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी मात्र से कार्यालय में एक नई ऊर्जा दिखाई दी और लोग इस बदलाव को लेकर खासे उत्साहित नजर आए।


जनता दरबार बनेगा बदलाव का माध्यम


अपने पहले संबोधन में प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि,


"अब समस्याओं के समाधान के लिए जनता को भटकना नहीं पड़ेगा। मैं स्वयं रोज़ाना 10 बजे से 4 बजे तक ब्लॉक कार्यालय में मौजूद रहूंगी और जनता की बात सुनकर त्वरित कार्रवाई करूंगी।"


उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका उद्देश्य सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि सेवा और समाधान देना है।


विकास के लिए समर्पित परिवारिक प्रतिबद्धता


श्रीमती मजहरुन्निशां ने अपने वक्तव्य में यह विश्वास दिलाया कि उनका परिवार शुरू से ही क्षेत्र की सेवा में लगा है और आगे भी जनहित सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने कहा,


"हर गांव, हर गली और हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचेगी। यह मेरा नहीं, हम सबका मिशन है।"


जनता में जागी नई उम्मीद


तप्पा उजियार और आसपास के गांवों से आए लोगों ने प्रमुख को अपने बीच पाकर गहरी संतुष्टि जताई। कई लोगों ने कहा कि ब्लॉक की कार्यप्रणाली में वर्षों बाद ऐसा नेतृत्व देखने को मिला है जो सीधे जनता से जुड़कर काम करना चाहता है।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page