top of page

सेमरियावां प्रमुख पुत्र मुस्ताक अहमद ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को बताया राजनीतिक षड्यंत्र, एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 12
  • 2 min read

संतकबीरनगर, 12 जून 2025


सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख के पुत्र मुस्ताक अहमद ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए इसे एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर को पत्र सौंपकर पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराने की मांग की है।


मुस्ताक अहमद ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष 2023 में एक जनहित याचिका (संख्या 1044/2023) उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल की थी, जिसमें कोर्ट ने 16 मई 2023 को आदेश पारित किया था। लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा उस आदेश का पालन नहीं किया गया, जिससे उन्हें एक और अवमानना याचिका दाखिल करनी पड़ी। अदालत ने इस पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को नोटिस भी जारी किया है, जिसकी कार्रवाई अभी लंबित है।


मुस्ताक ने कहा कि इसी कारणवश संबंधित अधिकारी उनसे निजी रंजिश रखने लगे हैं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 जून 2025 को उन्होंने थाना दुधारा में एक शिकायती पत्र भी दिया है, जिसमें इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।


उन्होंने यह भी बताया कि उनकी माता जी सेमरियावां क्षेत्र की निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हैं और वे वृद्धावस्था के कारण उन्हें आने-जाने में सहयोग करते हैं। संभवतः इसी भूमिका का लाभ उठाकर उन्हें साजिशन निशाना बनाया जा रहा है, जबकि वे न तो किसी सरकारी पद पर हैं और न ही किसी संवैधानिक जिम्मेदारी में।


मुस्ताक अहमद ने एसपी से आग्रह किया है कि वे उनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और पूर्व में की गई शिकायतों के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच कराएं तथा दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।



ree

(रिपोर्ट: सिटी समाचार डिजिटल, संतकबीरनगर)

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page