top of page

सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर सरकारी फाइलों की हेराफेरी का मुकदमा दर्ज

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 12
  • 1 min read


ree

दुधारा थाना में वरिष्ठ सहायक की तहरीर पर दर्ज हुआ केस विकास कार्यों में बाधा का आरोप


संतकबीरनगर। जिले के सबसे बड़े विकास खंड सेमरियावां में 15 सरकारी परियोजनाओं की फाइलें हड़पने के आरोप में ब्लॉक प्रमुख के बड़े बेटे मुस्ताक अहमद के खिलाफ दुधारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ब्लॉक के प्रभारी लेखाकार एवं वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय की तहरीर पर की गई है।

तहरीर के मुताबिक, तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद मुस्ताक अहमद ने इन परियोजनाओं की फाइलें अवलोकन के नाम पर मंगवाई थीं, लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद उन्होंने आज तक फाइलें वापस नहीं कीं। इनमें बाल विकास परियोजना कार्यालय की मरम्मत, ग्राम पंचायत देवरिया नासिर में इंटरलॉकिंग, बूढ़ा खुर्द बीज भंडार की मरम्मत, दुधारा बाजार में सामुदायिक शौचालय निर्माण सहित कुल 15 विकास कार्यों की फाइलें शामिल हैं।

वरिष्ठ सहायक का आरोप है कि फाइलों के अभाव में इन गांवों के विकास कार्य ठप हो गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए दुधारा पुलिस ने मुस्ताक अहमद पुत्र सरवर अली निवासी सुकरौली के खिलाफ सरकारी दस्तावेजों की हेराफेरी व विश्वासघात जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page