top of page

सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने की कोशिश, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 10
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर।

जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अपने पूर्व निजी कर्मचारी संतोष चतुर्वेदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अध्यक्ष का आरोप है कि संतोष सोशल मीडिया पर निराधार, झूठे और मानहानिपूर्ण आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।


बलिराम यादव ने कोतवाली खलीलाबाद में दी गई तहरीर में बताया कि वर्ष 2020-21 में संतोष चतुर्वेदी उनके बालू ठेके में मैनेजर और कैशियर के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान उनके ऊपर बालू और नकदी से जुड़ी अनियमितताओं का आरोप लगा, जिसकी शिकायत प्रशासनिक स्तर पर की गई थी। अध्यक्ष का कहना है कि इसी रंजिश के चलते अब पूर्व कर्मचारी सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं।


बलिराम यादव ने यह भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और जनमानस में सम्मान को गहरा आघात पहुंचा है।


इस मामले में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है  


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page