top of page

सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबर का नगर पंचायत मगहर ने किया खंडन

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 21
  • 1 min read

ree

अफवाहों पर न दे ध्यान नगर के विकास के लिए आए हर एक पैसे विकास में होगे खर्च - नूरुजमा अंसारी चेयर मैंन प्रतिनिधि



मगहर (संतकबीरनगर)। नगर पंचायत मगहर ने सोशल मीडिया पर पंचवटी शिव मंदिर क्षेत्र में ‘वंदन योजना’ से संबंधित चल रही अफवाहों का खंडन किया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा तथ्यों से परे एवं भ्रामक खबरें प्रसारित कर नगर पंचायत की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।


नगर पंचायत के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की ‘वंदन योजना’ के तहत नगर पंचायत मगहर में स्थित प्राचीन पंचवटी शिव मंदिर परिसर में अवस्थापना व सौंदर्यीकरण कार्य कराए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सीसी रोड, घाट निर्माण, यात्री निवास, बेंच, प्रकाश व्यवस्था, इंटरलॉकिंग तथा अन्य सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं।


इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 100 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। शासनादेश संख्या 104/9-1-2025/001.comp.no.1852781, दिनांक 07 जनवरी 2025, नगर विकास अनुभाग-1 लखनऊ के तहत यह राशि जारी की गई है।


धनराशि जिलाधिकारी संतकबीरनगर के माध्यम से दो किस्तों में नगर पंचायत को दी जाएगी। प्रथम किस्त की राशि के 75 प्रतिशत व्यय एवं कार्य की गुणवत्ता रिपोर्ट व फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के बाद ही शेष राशि जारी होगी।


नगर पंचायत के अनुसार कार्य का आदेश पहले ही निर्गत किया जा चुका है और वर्तमान में यात्री निवास निर्माण कार्य प्रारंभ होकर प्रगति पर है


नगर पंचायत ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरें निराधार हैं और पंचवटी शिव मंदिर परिसर के विकास कार्य पारदर्शी ढंग से संचालित हो रहे हैं।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page