top of page

स्वस्थ होकर लौटीं जिला कोऑर्डिनेटर सरिता पांडेय ने फिर संभाला कार्यभार, सोशल ऑडिट में पारदर्शिता के दिए निर्देश

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 12
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर, 11 जुलाई 2025:लंबी अस्वस्थता के बाद सोशल ऑडिट की जिला कोऑर्डिनेटर सरिता पांडेय ने पुनः अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने मेहदावल, खलीलाबाद एवं नाथनगर ब्लॉकों में चल रही सोशल ऑडिट की समीक्षा की और उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स एवं बीआरपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सांथा शालिनी त्रिपाठी, हैसर बाजार से कालिंदी यादव, बघौली के अखिलेश शर्मा, खलीलाबाद के देवेंद्र पति त्रिपाठी, बीआरपी ज्ञान सिंह, संत देव और मनोज पाठक उपस्थित रहे। सरिता पांडेय ने कहा कि सोशल ऑडिट के माध्यम से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है। ग्रामवासियों की भागीदारी बढ़ाने हेतु यह एक सशक्त माध्यम है, जिसे ईमानदारीपूर्वक संपन्न कराया जाए।

गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ स्थित सोशल ऑडिट निदेशालय ने संतकबीरनगर जिले में सोशल ऑडिट कैलेण्डर को लेकर अनियमितता का संदेह जताया था। निदेशक कमलेश कुमार ने इस संबंध में जिला विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद तत्कालीन प्रभारी जिला कोऑर्डिनेटर अश्विनी पांडे से जवाब तलब किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुनः स्वस्थ हुईं सरिता पांडेय को उनके मूल पद पर तैनात कर दिया और निर्देश दिया कि तीनों ब्लॉकों में चल रही सोशल ऑडिट प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में, पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। जिला विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व प्रभारी अश्विनी पांडे, अन्य ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व बीआरपी भी उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page