
09 जुलाई को जनपद में होगा 30.59 लाख पौधों का वृक्षारोपण – मण्डलायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
- Sadre Alam khan
- Jul 8
- 2 min read

संत कबीर नगर, 08 जुलाई 2025। (सूचना विभाग/सिटी समाचार डिजिटल)
वृहद् वृक्षारोपण अभियान-2025 की सफलता को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 09 जुलाई को जनपद में होने वाले वृक्षारोपण जन अभियान-2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम-2.0” थीम पर होने वाला यह वृक्षारोपण अभियान जनभागीदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर 30.592 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसमें से 12.476 लाख पौधे वन विभाग एवं शेष 18.116 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे।
समूहों में रोपण, जियो टैगिंग अनिवार्य
मंडलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 09 जुलाई को वृक्षारोपण कार्य एक साथ प्रारंभ करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए। सभी पौधों की जियो टैगिंग सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने नगर निकायों, सड़कों के किनारे, मनरेगा कार्य स्थलों, तालाबों और गोशालाओं के पास भी वृक्षारोपण को प्राथमिकता देने को कहा।
जिलाधिकारी ने जनसहभागिता पर दिया जोर
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा और युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समस्त विभागों को रोपण उपरांत पौधों की जियो टैगिंग कराने के निर्देश भी दिए।
स्थलीय निरीक्षण में दिखी तैयारी
बैठक के बाद मंडलायुक्त ने बायो डायवर्सिटी पार्क और वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण कर पौधों की उपलब्धता और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग समय पर पौधों की उठान सुनिश्चित करें और रोपण स्थल पूरी तरह तैयार रखें।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, डीसी मनरेगा डॉ. प्रभात द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
.png)



Comments