अलग-अलग जगह से 5 बच्चे एक साथ हुए लापता, लखनऊ जाने की आशंका
- Sadre Alam khan
- Jul 17
- 2 min read

संतकबीरनगर | 17 जुलाई 2025
खलीलाबाद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ अलग-अलग गांवों के पांच बच्चे एक ही समय पर रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। सभी बच्चे मंगलवार शाम लगभग तीन बजे घर से निकले और तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों में गहरी चिंता और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
▶️ कौन-कौन बच्चे हुए लापता:
• अनुराग यादव (उम्र 12 वर्ष)
निवासी – उसका खुर्द
पहनावा – आसमानी रंग की हाफ टी-शर्ट और काली हाफ पैंट
• आज़ाद पुत्र जय हिन्द (उम्र 12 वर्ष)
निवासी – तितौवा
पहनावा – क्रीम हाफ टी-शर्ट और काली जीन्स
• किशन पुत्र व्यास शर्मा (उम्र 13 वर्ष)
निवासी – तितौवा
पहनावा – सफेद टी-शर्ट और काली पैंट
• अनीश चौहान पुत्र मोहन चौहान (उम्र 12 वर्ष)
निवासी – तितौवा
पहनावा – नीली टी-शर्ट और ग्रे जीन्स
• युसुफ पुत्र मोहम्मद हसन (उम्र 13 वर्ष)
निवासी – केरमुआ माफी
पहनावा – नेवी ब्लू टी-शर्ट और मेहंदी रंग की पैंट
▶️ घटना की जानकारी
इस बाबत प्रार्थी जोगिन्दर यादव (पिता – दुर्बल यादव), निवासी उसका खुर्द ने थाने में तहरीर दी है कि उसका पुत्र अनुराग यादव मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ अचानक गोल्लक तोड़कर पैसे लेकर घर से चला गया। देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
▶️ लखनऊ जाने की बात आई सामने
बच्चों की जानकारी मोहल्ले के ही एक अन्य बच्चे बीर पुत्र संजय भट्ट से मिली, जिसने बताया कि ये सभी बच्चे उसे भी लखनऊ चलने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बच्चे लखनऊ की ओर निकल गए हैं।
▶️ पुलिस कार्रवाई
सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, होटल-ढाबों आदि स्थानों पर निगरानी तेज कर दी गई है।
📞 जनता से अपील: यदि इन बच्चों के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले तो तत्काल खलीलाबाद कोतवाली या इस मोबाइल- 9721726537 नंबर पर संपर्क करें।
प्रशासन अलर्ट मोड में है और बच्चों की सकुशल वापसी के प्रयास जारी हैं।
.png)



Comments