अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने सरकार से मांगा इस्तीफा
- Sadre Alam khan
- Jun 13
- 1 min read

संतकबीरनगर , 13 जून 2025
अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना को लेकर संतकबीरनगर जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि, "ईश्वर मृतकों के परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे। यह हादसा बहुत गंभीर है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर इसके मूल कारणों तक पहुंचना आवश्यक है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।"
जिला अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद केंद्र सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। गृह मंत्री इस हादसे को मात्र संयोग बता रहे हैं, जो असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। हम सभी कांग्रेसजन गृह मंत्री और उड्डयन मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं।"
उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार हर गंभीर घटना से मुँह मोड़ रही है, जो एक विफल शासन का संकेत है।"
इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शांति देवी, सुनील कुमार पांडेय, अजय सिंह, राजीव गोंड, रामाश्रय यादव, संजय चौरसिया, गुड्डू उपाध्याय, जय प्रकाश आचार्य, जे.पी. मिश्रा, अभिषेक सिंह, दीपक सिंह, रवि शर्मा, घनश्याम मिश्रा, मोइन अंसारी, अहमद जमाल और अरुण पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
.png)



Comments