आजाद समाज पार्टी के नेता अजय गौतम सुल्तान ने जताई जानलेवा हमले की आशंका, कार्यकर्ताओं में आक्रोश
- Sadre Alam khan
- Oct 3
- 1 min read

संतकबीरनगर। आज़ाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रभारी अजय गौतम सुल्तान ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका जताई है। उन्होंने खलीलाबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
अजय गौतम ने बताया कि वह गोरखपुर से लौटते समय गोला बाज़ार स्थित बर्दिया चौकी के पास एक पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे ही थे कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला करने की कोशिश की। हालांकि उस समय वह वाहन में मौजूद नहीं थे, केवल ड्राइवर बैठा था। हमलावरों ने अजय गौतम के बारे में पूछताछ की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
डरे-सहमे ड्राइवर ने तत्काल अजय गौतम को पूरी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर वह गाड़ी में मौजूद होते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने थाना प्रभारी पंकज पांडे को मोबाइल पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद गोला चौकी प्रभारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

इस मामले में फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि जैसे ही प्रार्थना पत्र प्राप्त होगा, कार्रवाई की जाएगी। उधर, संभावित हमले की घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोतवाली का घेराव करेंगे।
.png)



Comments