ईद-उल-अजहा के अवसर पर सूर्या ग्रुप के एम डी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दी युवा उद्यमी दानिश खान को कुर्बानी के त्यौहार की मुबारकबाद,
- Sadre Alam khan
- Jun 8
- 1 min read

"सच्ची कुर्बानी है जरूरतमंद की मदद करना"- डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी।
संतकबीरनगर। ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर जनपद के युवा उद्यमी व समाजसेवी दानिश खान को मुबारकबाद देने पहुंचे जिले की जानी-मानी हस्ती सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समस्त जनपदवासियों को दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी का त्यौहार सिर्फ जानवर की कुर्बानी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्व हमें अपने नाजायज ख्वाहिशों को कुर्बान करने की भी तालीम देता है।
वही दानिश खान ने ईद के अवसर पर जिले में शिक्षा की अलख जगाने वाले, समाजसेवी डॉक्टरउदय प्रताप का बुके देकर स्वागत किया उन्हें कहा कि कुर्बानी आपसी सौहार्द, भाईचारा और इंसानियत की राह पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "कुर्बानी मुकम्मल तब होती है जब हम अपने आराम, अपनी नींद और अपनी चाहत को त्यागकर किसी गरीब और जरूरतमंद की मदद करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि सच्ची कुर्बानी वही है जब इंसान अपने अजीज की चीज को, अपने समय को, अपनी पूंजी को समाज के हित में कुर्बान करता है। कुर्बानी केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है, जो हमें अपने अंदर के स्वार्थ को मारने की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनके विचारों का समर्थन करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई।
दानिश खान का यह संदेश निश्चित ही समाज को नई सोच और सच्चे इंसानियत की राह पर चलने की प्रेरणा देगा।
.png)



Comments